प्रियंका गांधी से अवैध वसूली का खुलासा

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015 (16:55 IST)
जयपुर। राजस्‍थान में प्रियंका गांधी सहित कई वीवीआईपी हस्तियों से अवैध वसूली का बड़ा खुलासा हुआ है। अवैध वसूली भी सरकारी कारिंदों ने की है। मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की दखल के बाद अब अवैध वसूली करने वाले अधिकारी निशाने पर हैं।
 
विमान सेवा के नाम पर वसूली: 17 जिलों के कलक्टर और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने प्रियंका गांधी सहित अन्य हस्तियों के निजी विमान कंपनियों से हवाई पट्टियों पर विमान उतारने की एवज में करोड़ों रुपए की अवैध वसूली कर ली।
 
मामला सामने आने के बाद अब इन अधिकारियों पर गाज गिरेगी। इसकी पहली कड़ी में नागरिक उड्डयन विभाग में प्रमुख सचिव अजीत कुमार सिंह ने सवाई माधोपुर एसपी को नोटिस देकर अवैध वसूली गई राशि वापस जमा कराने को कहा है।
 
वसुंधरा राजे ने दिए जांच के निर्देश: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नागरिक उड्डयन विभाग को शिकायत मिली थी कि प्रदेश की 17 राजकीय हवाई पट्टियों पर विमान उतारने पर पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है। इसमें रणथम्भौर नेशनल पार्क में ज्यादातर पर्यटकों की आवाजाही के कारण सवाई माधोपुर में सबसे ज्यादा उगाही की जा रही है।
 
ऐसे हुई अवैध वसूली: राज्य सरकार ने 2009 में परिपत्र के जरिये गाइडलाइन्स जारी करते हुए हवाईपट्टियों पर पर्यटकों के लिए टोकन मनी लेकर लैण्डिंग की इजाजत देने का प्रावधान किया हुआ है। हालांकि टोकन मनी के रूप में एम्बुलेंस के लिए 2 हजार,फायर ब्रिगेड के लिए 2 हजार,सफाई के लिए 1000 और सुरक्षा के लिए 5000 की राशि जमा करवाने का प्रावधान किया था।
 
अन्य राज्यों में इतनी भी राशि का प्रावधान नहीं है और करीब-करीब फ्री लैडिंग है। इसके बावजूद सवाई माधोपुर सहित 17 राजकीय हवाईपट्टियों में किसी निजी एयरलाइंस से 1 लाख तो किसी से डेढ़ लाख रुपए तक की अवैध वसूली हो रही है।
 
कुम्हेर में भी 1 लाख 64 हजार चार्ज कर दिए। इसके अलावा भी अनधिकृत तौर पर निजी टूर ऑपरेटर्स के जरिये अ‌वैध वसूली हुई है। मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव अजीत कुमार सिंह को काफी शिकायतें मिलीं थी। 
ऐसे में अब अजीत कुमार सिंह ने एक्शन लेते हुए पहले तो दो बार पांबद किया और स्मरण पत्र भेजा। अब सख्त रुख दिखाते हुए सिंह ने सवाई माधोपुर एसपी को नोटिस देते हुए कार्रवाई के लिए कहा और संबंधित निजी टूर ऑपरेटर्स को अवैध वसूली राशि लौटाने के निर्देश दिए हैं।
 
नामी हस्तियों से वसूली: सवाई माधोपुर, भरतपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, हमीरगढ़ (भीलवाड़ा), सिरोही, आबूरोड, जालोर-नून, फलोदी, नागौर, झुंझुनूं, पडिहारा-रतनगढ़, गंगानगर-लालगढ़, थानागाजी-अलवर, सीकर, सोजत-पाली सहित राजस्‍थान की 31 हवाई पट्टियों पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं जिनसे करोड़ों रुपए की राशि की अवैध वसूली की गई है।
 
सांसद के.डी.सिंह की विमान की कंपनी से 1 लाख बीस हजार की राशि वसूली की गई। प्रियंका गांधी एयरचार्टर्ड सर्विसेस से रणथम्भौर आती हैं। उनकी इस कंपनी से लाखों रुपए चार्ज किए गए। वहीं अलकेमिस्ट कंपनी से भी लाखों रुपए चार्ज किए गए हैं। 
 
एसीबी कर सकती है जांच: यह मामला इतना बड़ा है कि एकबारगी तो विभाग एसीबी जांच करवाने पर भी विचार कर रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह तय किया है कि इन निजी विमान कंपनियों को चार सेवाओं के लिए टोकन मनी लेकर लैंडिंग कराई जाए। इसकी अवहेलना की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री और फिर अजीत कुमार सिंह ने सख्त रुख दिखाया है। इस एक्शन के चलते स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ बकाया राशि वसूली से लेकर निलंबित करने की कार्रवाई होगी।

इस तरह की ओर खबरों के लिए क्लिक करें
 

वेबदुनिया पर पढ़ें