हमले की फिराक में था आईएम

सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (07:33 IST)
नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सदस्य एजाज शेख से पूछताछ से इस बात के संकेत मिले हैं कि यह आतंकी संगठन दिल्ली में त्योहारों के समय हमले की साजिश रच रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार 27 वर्षीय शेख पिछले साल यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद नेपाल भाग गया था और इसके बाद से छिपता फिर रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान में मौजूद उसके आकाओं रियाज भटकल और मोहसिन चौधरी ने उससे हाल में कहा था कि वह दिल्ली पहुंचे। उससे खासतौर पर यह कहा गया था कि वह रुक-रुक सफर करे और सीधे दिल्ली नहीं जाए ताकि पकड़ में आने से बच सके।

उसे निर्देश दिया गया था कि वह लखनऊ, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे आगे और हुक्म मिलने वाला था।’ एजाज शेख ने यह दावा किया कि किन लोगों से मिलना है और किस तरह की गतिविधियों को अंजाम देना है इसके बारे में उसे दिल्ली पहुंचने के बाद आखिरी समय बताया जाना था। (भाषा)

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें