भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस पर बना हुआ है। इसका असर 30 जनवरी तक जारी रहेगा। जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। सोमवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है। सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना है।