महाभियोग पर उपराष्ट्रपति के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सोमवार, 7 मई 2018 (11:57 IST)
नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव खारिज किए जाने के उपराष्ट्रपति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

ALSO READ: कैसे लाया जाता है मुख्‍य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव...
 
याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट एक जांच समिति गठित करे जिसमें सीजेआई के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों की जांच की जा सके। हाल ही में कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू को महाभियोग का नोटिस दिया दिया था। इस प्रस्ताव को सभापति नायडू ने कानूनी सलाहकारों की सलाह के बाद खारिज कर दिया था।
 
ALSO READ: क्या है महाभियोग का मतलब?
 
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस याचिका पर जस्टिस चेलमेश्वर से जल्द सुनवाई करने के लिए अपील की है। सिब्बल ने कहा कि महाभियोग नोटिस सीजेआई के खिलाफ है इसलिए इस मामले में जो अन्य वरिष्ठ जज हैं उन्हें सुनवाई करनी चाहिए। इस पर जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि मास्टर ऑफ रोस्टर के फैसले के मुताबिक इस याचिका को सीजेआई के सामने ही पेश करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी