GTRI की रिपोर्ट में खुलासा, चीन से लैपटॉप, कंप्यूटर का आयात घटा

मंगलवार, 16 मई 2023 (15:54 IST)
Import of laptop, computer reduced from China : आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने कहा कि भारत में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान चीन से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात घटा है। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में आयात में गिरावट उन क्षेत्रों में ज्यादा है, जहां पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना शुरू की गई है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में चिकित्सा उपकरणों का आयात सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। इसके अलावा सोलर सेल का आयात 70.9 प्रतिशत घटा। समीक्षाधीन अवधि में लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का आयात 23.1 प्रतिशत और मोबाइल फोन का आयात 4.1 प्रतिशत घटा।
 
इस बीच एपी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में अप्रैल में आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती देखी गई। इसका असर रोजगार के मौकों पर भी पड़ा। मंगलवार को जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में कोविड प्रतिबंध हटने के बाद खुदरा बिक्री बढ़ी तो है, लेकिन पूर्वानुमानों के मुकाबले कम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी