*आम आदमी से लेकर बड़ी कंपनियों तक को है डेटा सिक्योरिटी की डिमांड।
साइबर सिक्योरिटी से जुड़े लोगों का काम एक सिक्योरिटी फोर्स की तरह है। वे अपने नेटवर्क को किसी भी तरह के हमले से सुरक्षित बनाते हैं। साइबर सुरक्षा कई तरह की होती है। इसमें नेटवर्क सुरक्षा, एप्लीकेशन सुरक्षा, सूचनाओं की सुरक्षा, ई-मेल की सुरक्षा, नेटवर्क का एक्सेस कंट्रोल, डाटा लॉस सिक्योरिटी, किसी भी तरह के मैलवेयर अटैक आदि से बचाना जैसे कई टॉस्क शामिल होते हैं।