नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालातों को लेकर बड़ी बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएस अजित डोभाल शामिल हुए। मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में अफगानिस्तान में से भारतीयों को निकालने पर कूटनीतिक चर्चा पर बात की गई।
अफगानिस्तान पर भारत ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि इससे पूर्व अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह कहा था कि सरकार का ध्यान भी वहां पर फंसे हुए नागरिकों की वापसी पर है, लेकिन मंगलवार को तालिबान नेता और सरकार के बीच पहली औपचारिक मुलाकात के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार से रुख स्पष्ट करने की बात कर रहा है।