नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग ने करचोरी के एक मामले में महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में एक कारोबारी के खिलाफ छापेमारी कर 9.55 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आयकर छापे में यह अब तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी है। सीबीडीटी ने कहा कि यह कार्रवाई 4 नवंबर को की गयी। हालांकि एजेंसी ने कारोबारी का नाम नहीं बताया।