नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले माह अप्रैल में 11.73 लाख करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपए से अधिक राशि लौटाई गई। इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 11.51 लाख करदाताओं को 5,047 करोड़ रुपए लौटाए गए। वहीं कंपनी कर मामले में 21,487 करदाताओं को 10,392 करोड़ रुपए लौटाए गए।
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से तीन मई, 2021 के बीच 11.73 लाख करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपए लौटाए। हालांकि आयकर विभाग ने यह नहीं बताया कि लौटाई गई राशि किस वित्त वर्ष से संबंधित है।