जेटली के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लेनदेन टैक्स के दायरे में आने के बाद टैक्स रेवेन्यू बढ़ेगा, जिसकी वजह से सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों टैक्स की दरें कम कर सकती है। वित्त मंत्री ने कालाधन जमा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों की नकद जमा करने वालों पर है। बैंकों में आई नकदी का हिसाब होगा, जिस पर टैक्स नहीं दिया गया है, उस पर अब टैक्स वसूला जाएगा। (एजेंसी)