डीजल के दाम 25 पैसे बढ़े, भाव 80.78 रुपए प्रति लीटर हुआ

Webdunia
मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (16:27 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल के दाम मंगलवार को 25 पैसे बढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। लगभग एक सप्ताह स्थिर रहने के बाद अब इस नई बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में डीजल 80.78 रुपए प्रति लीटर हो गया।
ALSO READ: सोनिया की मांग, सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई ‘अन्यायपूर्ण’ बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को कीमत वृद्धि की अधिसूचना जारी की। इसमें डीजल का दाम 25 पैसे बढ़ाया गया है। हालांकि, पिछले 8 दिन से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 80.43 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है।
 
राज्यों के स्थानीय कर और मूल्यवर्द्धित कर अलग अलग होने की वजह से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ईंधन के दामों में अंतर रहता है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 29 जून को हुआ था।
 
देश में 7 जून से अब तक पेट्रोल के दाम में 9.17 रुपए और डीजल में 11.39 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 29 जून से 87.19 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है। जबकि ताजा बढ़ोतरी के बाद डीजल 79.05 रुपए प्रति लीटर हो गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख