खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला : शाह

बुधवार, 4 जुलाई 2018 (15:43 IST)
विंध्याचल (मिर्जापुर)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए बुधवार को कहा कि इससे देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग खेती करते हुए सुख से रह सकेंगे।
 
 
शाह ने यहां कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं। किसान हित में बड़ा फैसला किया है। इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा। 
 
शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। इससे कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि जबसे मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित में फैसले लिए गए। नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई। अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है। 
 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आई। इस दौरान शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिए गए अन्य फैसलों का भी जिक्र किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी