पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल की भूमिका रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि रेलवे के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है। इससे सर्कुलर इकोनॉमी को बल मिलेगा। मोदी ने किसानों की समृद्धि के लिए रेल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे ने 70 से अधिक मार्गों पर किसान रेल चलायी हैं जिससे किसानों के उत्पाद देश-विदेश तक पहुंच सके। इस सुविधा से शाही लीची, काला चावल, हल्दी और अन्य उत्पाद दुनिया में भेजे जा रहे हैं । भारत कि मिट्टी से पैदा हुई खुशबू दुनिया में पहुंच रही है।