भारत ने चीन से मांगा एनएसजी पर समर्थन

रविवार, 19 जून 2016 (11:23 IST)
नई दिल्ली। भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के समर्थन को लेकर विदेश सचिव एस. जयशंकर ने इस हफ्ते चीन का दौरा किया है।
 
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एनएसजी की सदस्यता के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते जयशंकर ने 16 और 17 जून को 2 दिवसीय बीजिंग की यात्रा की है। इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत में एनएसजी में सदस्यता समेत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई है। जयशंकर के बीजिंग दौरे को उनके वापस आने तक गुप्त रखा गया था।
 
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 24 जून को निर्धारित एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन में भारत की सदस्यता के बारे में विचार होने की उम्मीद है। इस समूह के 48 देश सदस्य हैं।
 
भारत की सदस्यता के दावे का विरोध कर रहे चीन का कहना है कि एनएसजी में परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले सदस्यों में अगर भारत को जगह दी जाती है तो पाकिस्तान को भी सदस्यता मिलनी चाहिए। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें