भारत और कनाडा के बीच छह समझौते

Webdunia
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (00:14 IST)
नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच आज परमाणु विज्ञान, ऊर्जा सहयोग और सूचना संचार प्रौद्यागिकी क्षेत्र समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग और कनाडा के प्राकृतिक स्रोत विभाग के बीच विज्ञान, तकनीक एवं नवोन्मेष क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।


दोनों देशों परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को लेकर पहले ही समझौता कर चुके हैं। इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और कनाडा के प्राकृतिक स्रोत विभाग के बीच भारत-कनाडा मंत्रालई ऊर्जा संवाद का आदान प्रदान हुआ।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सहयोग के लिए कनाडा के नवोन्मेष, विज्ञान और आर्थिक विकास विभाग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच भी समझौता हुआ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख