मीडिया में जो चीन का सैन्य अभ्यास करते हुए वीडियो दिखाया जा रहा है, वो जून महीने का है। यही नहीं, ये अभ्यास भारतीय सीमा से करीब 700 किलोमीटर दूरी पर हुआ था और ऐसा अभ्यास चीन हर साल 2009 से करता आ रहा है। मीडिया में फिलहाल इसको जारी करने के पीछे भारत पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाना है।
चीन से लगी सीमा पर भारत के अधिक जवान तैनात है लेकिन चीन की सेना अगर त्सेंगपो नदी जो भारत में आकर ब्रम्हपुत्र नदी हो जाती है, उस पर बने पुल पार करती है तो ये भारत के लिए खतरा हो सकता है। ये भी भारतीय सीमा से 250 किलोमीटर की दूरी है। यहां भी चीनी सेना की कोई मूवमेंट नही है।