सेना ने एक बयान में कहा, 'भारतीय सेना के डीजीएमओ ने यह कहा कि इस प्रकार के कायरतापूर्ण और अमानुषिक कृत्य सभ्यता के किसी भी मापदंड से परे है तथा इसका जवाब दिये जाने और स्पष्ट स्वरों में भर्त्सना किये जाने की आवश्यकता है।'
बयान में कहा गया, 'डीजीएमओ, भारतीय सेना ने पीओके बट्टल के समीप कृष्णा घाटी सेक्टर में एक मई को हुई घटना पर गहरी चिंता जतायी जहां पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय गश्त पर निशाना बनाया और दो सैनिकों के शवों को क्षत विक्षत कर दिया।' भारतीय सेना ने पहले ही यह प्रतिबद्धता जताई थी कि इस निंदनीय कृत्य पर समुचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कल कहा था कि बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तानी सैनिकों के इस अमानुषिक कृत्य पर समुचित प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। जेटली ने कहा था, 'यह एक निंदनीय एवं अमानुषिक कृत्य है। इस तरह के हमले शांतिकाल तो जाने दीजिए युद्ध के समय भी नहीं किए जाते। सैनिकों के शव बहुत बर्बर तरीके से क्षत विक्षत किए गए हैं।'