भारत में आतंकी हमले का खतरा!

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (16:12 IST)
नई दिल्ली। आईबी रिपोर्ट पर गृहमंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जमात उद दावा और लश्कर ए तोएबा से जुड़े आतंकी देश में पर्यटकों को निशाना बना सकते हैं।
 
खुफिया सुत्रों के अनुसार आतंकी दिल्ली के दो बड़े होटलों को अपना निशाना बना सकते हैं। आगरा-दिल्ली राजमार्ग भी आतंकियों के निशाने पर है।  अलर्ट के बाद सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इस बीच गुडगांव में पुलिस को तीन जगह बम की सूचना मिली है। हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवा बंद कर स्टेशन को खाली कराया जा रहा है। डीएलएफ व्यापार केंद्र को भी बंद कर दिया गया है। 
 
सुत्रों के अनुसार अमेरिका ने भी पिछले दिनों अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दिल्ली यात्रा को लेकर संभावित आतंकवादी हमले के बारे में भारत सरकार को एक हाई अलर्ट भेजा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें