भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, कभी-कभी वह भूल जाते हैं कि वह जो उपदेश देते हैं, उसका स्वयं पालन नहीं करते। हमने बार-बार उनसे कहा है कि आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो, पाकिस्तान की धरती से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादियों का समर्थन करना बंद करो।
इस पर उन्होंने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर हमारा रुख स्पष्ट और अटल है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पिछले महीने आई संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार आयोग की जिस रिपोर्ट में कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का दावा किया गया है, उसे तैयार करने के दौरान आयोग के प्रमुख लगातार पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई पत्रकार के संपर्क में थे।
पत्रकार ने स्वयं यह दावा किया है। इस पर कुमार ने कहा, हम इस रिपोर्ट की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस दस्तावेज में अधिकारी का पूर्वाग्रह स्पष्ट नजर आ रहा है, जो बिना किसी जनादेश के काम कर रहे हैं और सूचनाओं के लिए अपुष्ट सूत्रों पर भरोसा कर रहे हैं।