डिस्काउंट कूपन प्रदान करने वाली अंतरराष्ट्रीय ई-वाणिज्य कंपनी पिकोडी डॉट कॉम के सर्वेक्षण के अनुसार, स्विट्जरलैंड 5,989 डॉलर यानी 4,49,000 रुपए के औसत मासिक वेतन के साथ शीर्ष पर है। सूची में 2,700 रुपए यानी 36 डॉलर के औसत मासिक वेतन साथ क्यूबा सबसे नीचे है।
सूची में स्विट्जरलैंड के बाद 3,00,900 रुपए (4,014 डॉलर के साथ) लक्जमबर्ग दूसरे और 2,64,900 रुपए (3,534 डॉलर) के औसत मासिक वेतन के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है।शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं।
भारत की 32,800 रुपए की औसत मासिक मजदूरी के बाद कजाखस्तान (32,700 रुपए), ब्राज़ील (26,000 रुपए) और मिस्र (16,400 रुपए) जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।सूची में क्यूबा, युगांडा और नाइजीरिया जैसे देश 2,700 रुपए तथा 13,800 रुपए के औसत मासिक वेतन के साथ सूची में नीचे हैं।
इस सूची में शामिल 16 एशियाई देशों में भारत का 10वां स्थान है। दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपए), चीन (72,100 रुपए), मलेशिया (62,700 रुपए) और थाईलैंड (46,400 रुपए) जैसे देश भारत से आगे रहे हैं।भारत के बाद वियतनाम (30,200 रुपए), फिलीपींस (23,100 रुपए), इंडोनेशिया (22,900 रुपए) और पाकिस्तान (15,700 रुपए) जैसे देश हैं।(भाषा)