नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता को अस्वीकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस की जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी के बाद भारत ने रविवार को कहा कि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा तथा जिस मुद्दे पर ध्यान देने की सबसे अधिक आवश्यकता है, वह है पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से और जबरन कब्जा किए गए क्षेत्र का समाधान करना।
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। जिस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है, वह पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से और जबरन कब्जा किए गए क्षेत्र का समधान करना।