भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना हुआ है और 2014-2018 और 2019-2023 के बीच इसके आयात में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वीडन के शोध संस्थान स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रूस, भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने हथियार आयात में 43 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की है।