नई दिल्ली। महात्मा बुद्ध से जुड़े सारनाथ, सिख धर्म के पवित्र स्थल अमृतसर स्थित श्री हरमंदर साहिब, असम में नदी आधारित द्वीप माजुली, श्रीनगर स्थित मुगल गार्डन समेत 46 भारतीय स्थल यूनेस्को की संभावित सूची में हैं जिन्हें विश्व धरोहर स्थल में नामांकन के संदर्भ में विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय शहरों, स्मारकों, पुरातत्व स्थलों समेत 46 स्थल यूनेस्को की संभावित सूची में हैं। यह अंतिम नामांकन के संदर्भ में विचार किए जाने से पहले की अनिवार्य जरूरत है।
संभावित सूची में शामिल स्थलों में बंगाल का विष्णुपुर मंदिर, केरल का मत्तानचेरी महल, मध्यप्रदेश का मांडू, प्राचीन बौद्ध स्थल सारनाथ, उत्तरप्रदेश का वाराणसी, अमृतसर स्थित श्री हरमंदर साहिब, माजुली द्वीप आदि शामिल है। (भाषा)