रिपोर्ट में कहा गया कि सस्ते विनिर्माण की उप-श्रेणी में भारत को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरी ओर उप-श्रेणी अनुकूल कर वातावरण में 100 में से 16.2 अंक, भ्रष्ट नहीं में 100 में से 18.1 अंक और उप-श्रेणी पारदर्शी सरकारी नीतियों में 100 में से 3.5 अंक मिले है।
सकल मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ देश का दर्जा स्विट्जरलैंड को मिला। इसके बाद जर्मनी, कनाडा, अमेरिका और स्वीडन का स्थान है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour