नई दिल्ली। ओडिशा के तट से समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को भांपना और उसे बेअसर करना था, ताकि भारत को बीएमडी नौसेनिक क्षमता वाले देशों के कुलीन क्लब में शामिल किया जा सके।
इस परीक्षण का उद्देश्य दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे से निपटना है। यह कामयाबी हासिल कर लेने के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के संभ्रांत क्लब में शामिल हो जाएगा, जिनकी नौसेना के पास बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) की क्षमता है।