भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन देगा अमेरिका, हंटर-किलर ड्रोन्स से कैसे मजबूत होगी सेना?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (14:47 IST)
predator drones news in hindi: भारत ने अमेरिका के साथ लंबी अवधि के 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने संबंधी समझौते को अंतिम रूप दिया। अब भारत की तीनों सेनाओं के पास हंटर-किलर ड्रोन्स होंगे। ये देश की समुद्री और जमीनी सीमा की सुरक्षा और निगरानी में मदद करेंगे।
 
भारत, सरकार-से-सरकार ढांचे के तहत प्रमुख अमेरिकी रक्षा और विविध प्रौद्योगिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा। 32,000 करोड़ रुपए इस डील के तहत भारतीय नौसेना को 15 सी गार्डियन ड्रोन मिलेंगे, भारतीय वायु सेना और सेना को 8-8 स्काई गार्डियन ड्रोन मिलेंगे।
 
2023 में अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव दिया था। इसे रीपर भी कहा जाता है। 
 
क्या है इसकी खासियत :

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी