आंध्र में परमाणु संयंत्रों के लिए जगह देगा भारत

मंगलवार, 22 दिसंबर 2015 (09:38 IST)
नई दिल्ली। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के व्यापक सिद्धांतों के अनुरूप उम्मीद है कि भारत रूस को आंध्र प्रदेश में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की इकाई पांच और छह की स्थापना के लिए एक स्थल की पेशकश करेगा। इस संबंध में निर्णय को इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिया जा सकता है।
 
दोनों देश दोनों इकाइयों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसमें यह प्रावधान हो सकता है कि इस परियोजना में भारत के निजी क्षेत्रों को शामिल किया जाए जिसमें विभिन्न पुर्जों की आपूर्ति भी शामिल होगी।
 
‘हम कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र पांच और छह स्थापित करने के लिए मेक इन इंडिया पहल के तहत स्थानीयकरण के सिद्धांत का पालन करेंगे।' उन्होंने कहा कि और अधिक परमाणु रिएक्टरों को स्थान देने के लिए विभिन्न राज्यों में मौजूद परमाणु स्थलों का अधिकतम इस्तेमाल सुनिश्चित करने की सरकार की नीति के अनुरूप आंध्र प्रदेश में इस परियोजना के लिए एक स्थल को अंतिम रूप दिया गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें