नई दिल्ली। भारतीय सेेेेना ने फेसबुक, टिकटॉक समेत 89 एप्स की सूची जारी करते हुए जवानों से इन्हें तुरंत अपने मोबाइल से हटाने को कहा है।
सेना ने जिन एप्स को डिलीट करने को कहा है उनमें सिर्फ Facebook, Tik Tok के साथ ही यूसी ब्राउजर, PUBG, टिंडर आदि लोकप्रिय एप्स भी शामिल है। सेना ने खुफिया जानकारी लिक होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
उल्लेखनीय है कि चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने हाल ही में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था।