इंडियन आर्मी का यह वीडियो देखकर सीना 56 इंच का हो जाएगा, लद्दाख में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास

सोमवार, 8 जून 2020 (13:40 IST)
नई दिल्ली। चीन भले लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर विवाद कम करने की बात कर रहा है, लेकिन उसके सैनिकों के युद्धाभ्यास करने की तस्वीरें और वीडियो लगातार आते रहते हैं। 
 
इसी बीच भारतीय सेना के पराक्रम का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय सैनिक सैनिक दुर्गम स्थिति में कड़ा अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे दुर्गम इलाकों में सरहदों की रक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 

This inspiring and breathtaking video of Indian Army (@adgpi), who are securing our borders in the northern part of Ladakh is a must watch. pic.twitter.com/1le8vltPXS

— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) June 8, 2020
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर यह वीडियो ट्‍वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना (@adgpi) का यह प्रेरणादायक और सांसों को रोकने वाली वीडियो। लद्दाख के उत्तरी भाग में हमारी सीमाओं को सुरक्षित करते भारतीय सैनिक, जरूर देखें।
 
सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत और चीन में कमांडर स्तर की बातचीत भी हो चुकी है। हालांकि बातचीत के बाद भी चीन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी