भारत ने लिया बदला, पाक बंकर ध्‍वस्‍त (वीडियो)

सोमवार, 8 मई 2017 (19:56 IST)
नई दिल्‍ली। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने की जवाबी कार्रवाई में उसके बंकर को भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त करने वाला एक वीडियो सोमवार को टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लगभग पौने दो मिनट के इस वीडियो में भारतीय सेना की गोलाबारी में नियंत्रण रेखा पर स्थित पाकिस्तानी बंकरों को ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है। 
देखें वीडियो-
        
सेना के सूत्रों ने इस वीडियो को सही तो बताया है लेकिन यह स्पष्ट किया है कि यह वीडियो हाल ही में पाकिस्तानी सैनिकों के घात लगाकर किए गए हमले से पहले का है। पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में किए गए इस हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षाबल का जवान प्रेम सागर शहीद हो गए थे। इन जवानों के शव क्षत-विक्षत भी किए गए थे जिस पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया था।
 
पाकिस्तानी सेना ने पिछले महीने 7-8 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। इस वीडियो की निश्चित तारीख के बारे में हालांकि कुछ नहीं कहा गया है लेकिन सेना के सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो अप्रैल माह का है। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें