संभल जिले के पनसूखा मिलक गांव के निवासी शहीद सुधीश कुमार के पिता ब्रह्मपाल सिंह ने सोमवार को यहां बातचीत में बताया कि वैसे तो उन्हें देश के लिए अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन सेना को देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ और सर्जिकल स्ट्राइक करने चाहिए। यही उनके बेटे को श्रद्धांजलि होगी।
सेना की राजपूत बटालियन में तैनात सुधीश रविवार को राजौरी के पास पाकिस्तान की सरहद के पास अग्रिम चौकी पर पड़ोसी मुल्क की सेना की गोलाबारी में शहीद हो गए थे। पेशे से किसान शहीद के पिता ब्रह्मपाल ने बताया कि सुधीश उनकी 5 संतानों में सबसे छोटे थे। उनकी 4 साल पहले सेना में नौकरी लगी थी। 3 साल पहले उनकी शादी हुई थी और वे 4 माह की बेटी के पिता भी थे।