जमा दर घटाने से डर रहे बैंक

रविवार, 2 अगस्त 2015 (19:15 IST)
मुंबई। बैंकों ने कहा है कि जमा दरें घटाने की उनके पास और गुंजाइश है जिससे उन्हें ऋण की ब्याज दरें कम करने में मदद मिल सकती है, किंतु उन्हें इस बात का डर है कि यदि वे जमा की ब्याज दर और घटाते हैं तो लोग बैंकों से पैसा निकालकर पीपीएफ व करमुक्त बांड जैसी बचत प्रतिभूतियों में लगाने लगेंगे।
 
कोटक महिन्द्रा बैंक के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने कहा कि हमें लगता है कि जमा दरें घट रही हैं। हालांकि हम एक स्तर पर टिके हुए हैं जिसका मुख्य कारण लघु बचत योजनाओं की दरों से मिल रही प्रतिस्पर्धा है। 
 
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर 8.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है, जबकि करमुक्त बांडों पर भी अच्छा रिटर्न मिल रहा है।
 
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर ने कहा कि जमा की ब्याज दरें नवंबर से ही घट रही है जिससे बैंकों को ऋण की आधार दरें घटाने में मदद मिली हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें