500, 2000 के नए नोट छापने में सरकार को आया इतना खर्च

बुधवार, 15 मार्च 2017 (22:52 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि 500 रुपए और 2,000 रुपए के प्रत्येक करेंसी नोट को छापने पर 2.87 से 3.77 रुपए की लागत बैठती है लेकिन सरकार ने पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने पर आई कुल लागत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया।
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 500 रुपए के प्रत्येक नोट को छापने पर करीब 2.87 रुपए से 3.09 रुपए की लागत बैठती है तथा 2,000 रुपए के प्रत्येक नोट को छापने पर करीब 3.54 रुपए से 3.77 रुपए की लागत बैठती है। 
 
उन्होंने कहा कि  500 रुपए और 2,000 रुपए के नए नोटों को छापने पर आने वाली कुल लागत के बारे में संकेत देना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी इनकी छपाई की जा रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें