अगर आपके पास हैं 500 के पुराने नोट, बदल लें वरना...

सोमवार, 8 दिसंबर 2014 (11:32 IST)
कैथल। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2015 के बाद से 2005 से पहले छपे 500 रुपए के नोटों को न लेने का निर्देश दे दिया है। यह कदम नकली करेंसी पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। इससे पहले सरकार ने नोट बदलने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2014 रखी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 जनवरी 2015 कर दिया गया। अब 500 रुपए के नोट बदलने का आखिरी मौका है। 1 जनवरी के बाद से ये नोट वापस नहीं किए जाएंगे और वे खुद-ब-खुद बेकार हो जाएंगे क्योंकि बैंक इन्हें नहीं लेगा।

नकली करेंसी पर लगेगी रोक : सरकार ने यह फैसला नकली नोटों को रोकने के लिए उठाया है। इस फैसले से 500 रुपए के नकली नोटों के इस्तेमाल पर रोक तो लगेगी ही साथ ही जिन लोगों के पास नकली नोट हैं वे अपने आप ही बेकार हो जाएंगे। हालांकि, नकली नोटों से बचने के लिए प्लास्टिक मनी जैसे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं।

बदले जा रहे हैं नोट :  इस समय नोटों को बदलने के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में लगी रहती है। बैंक शाखाओं और आरबीआई के काउंटरों पर जाकर इन्हें बदल सकते हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार 500 रुपए के नोटों को बदलने वाले लोगों की संख्या शुरूआत में तो बढ़ रही थी, लेकिन अभी कम संख्या में लोग ये नोट बदल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें