Indian Economy News : चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर-2024) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सालाना आधार पर वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रह गई। यह पहली तिमाही (अप्रैल-जून,24) के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से कम है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 7.7 प्रतिशत थी। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour