जयललिता ने फिर लिखा पीएम को पत्र

शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (18:31 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्र को एक और पत्र लिखकर श्रीलंकाई नौसेना की ओर से भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी की एक अन्य घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि ताजा घटना ने राज्य के मछुआरों को पहले से ज्यादा हताश कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो अक्‍टूबर को लिखे गए पत्र में जयललिता ने कहा कि नगापत्तनम जिले से रवाना हुए सात मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने एक अक्‍टूबर को गिरफ्तार कर लिया और उनकी नाव जब्त कर ली।
 
आज मीडिया में जारी किए गए पत्र में जयललिता ने लिखा है, श्रीलंकाई नौसेना की ओर से निर्दोष और निहत्थे भारतीय मछुआरों पर की गई इस कार्रवाई से तमिलनाडु के मछुआरे पहले से ज्यादा हताश हुए हैं। 
 
जयललिता ने लिखा कि निर्दोष मछुआरों की बार-बार हो रही गिरफ्तारी के पीछे मंशा यह है कि उन्हें पाक जल संधि में मछली पकड़ने वाली उस परंपरागत जल सीमा में दाखिल होने से डरा-धमकाकर रोका जाए जो हमेशा से उनके द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली परंपरागत जल सीमा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह कूटनीतिक माध्यमों के जरिए तुरंत कार्रवाई करें, ताकि 28 मछुआरों और 31 नौकाओं को श्रीलंका से छुड़ाया जा सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें