भारतीय पोतरोधी मिसाइल का सफल परीक्षण

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (23:21 IST)
नई दिल्ली। नौसेना ने अपने टोही विमान से बुधवार को पोतरोधी मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया।  नौसेना के सूत्रों के अनुसार, इस मिसाइल का परीक्षण अरब सागर में ट्रापेक्स अभ्यास के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि नौसेना के आईएल 38एसडी टोही विमान ने मारक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए इस मिसाइल का सफल परीक्षण करके इतिहास रचा है।

इस परीक्षण के बाद भारतीय नौसेना की भारतीय उप महाद्वीप में लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता बढ़ गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें