रेलवे को आई पर्यावरण की याद, उठाया यह बड़ा कदम...

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (21:41 IST)
नई दिल्ली। बिजली का बड़ा उपभोक्ता रेलवे अब हरित उर्जा का उपयोग बढ़ाने की ओर बढ़ रहा है, उसने राजस्थान में करीब 26 मेगावाट की पवन चक्की स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।
इस राष्ट्रीय परिवहन संस्था की यह सबसे बड़ी अक्षय उर्जा पहल है। परियोजना जैसलमेर में 150 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की जाएगी और इसे करीब नौ महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
 
रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को यहां इस परियोजना की घोषणा करते हुए कहा कि हमें अपने उर्जा भंडार के लिए नए और अक्षय स्रोतों की संभावना तलाशनी होगी। रेलवे बिजली की बड़ी उपभोक्ता इकाई है और उसके द्वारा हरित उर्जा के मामूली प्रतिशत का इस्तेमाल भी काफी असर डालेगा।
 
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है जो आज लोगों को अनुभव हो रहा है और पूरी दुनिया इसका समाधान निकालने को प्रयासरत है। हरित उर्जा का उपयोग इस चुनौती का हल निकालने की दिशा में बढ़ा हुआ कदम है।
 
इस परियोजना की स्थापना रेलवे अक्षय उर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है जो रेलवे और इसकी सहायक कंपनी राइट्स के बीच साझा उद्यम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें