नई दिल्ली। एक भारतीय छात्र को चाकू मारे जाने की घटना को 'बेहद दुखद' बताते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया इस मामले से गंभीरता से निपटेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि कैनबरा में भारतीय उच्चायोग वहां स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
कैनबरा में भारतीय उच्चायोग और सिडनी में महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और यह दुखद घटना है। छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बागची ने कहा कि उम्मीद है कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाएगा, अपराधियों को पकड़ा जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय मिशन, छात्र (शुभम गर्ग) के परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में है और उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को सुगम बनाने में मदद कर रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह नस्ली हमला है? बागची ने कहा कि वे किसी प्रकार की कोई अटकल नहीं लगाना चाहते हैं और पूरा ध्यान छात्र के उपचार पर है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 6 अक्टूबर को लूट के इरादे से एक हमलावर ने 28 वर्षीय भारतीय छात्र के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए थे।