पिछले साल दिसंबर में अमेरिका से सबसे ज्यादा 18.33 प्रतिशत पर्यटक भारत आए। उसके बाद बांग्लादेश (13.02 प्रतिशत) ब्रिटेन (11.7 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (5.43 प्रतिशत), रूसी संघ (4.18 प्रतिशत), कनाडा (4.13 प्रतिशत), मलेशिया (3.38 प्रतिशत), जर्मनी (2.80 प्रतिशत), चीन (2.53 प्रतिशत), श्रीलंका (2.25 प्रतिशत), सिंगापुर (2.12 प्रतिशत), फ्रांस (2.01 प्रतिशत), जापान (1.79 प्रतिशत), अफगानिस्तान (1.38 प्रतिशत) और नेपाल (1.34 प्रतिशत) का स्थान रहा। (वार्ता)