धारचूला में बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि गरबाधार से बूंधी तक के बेहद पथरीले मार्ग पर शेष सड़क का निर्माण कार्य एक निजी कंपनी करेगी जिसे 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक नाभिधांक में हाल में शुरू किए गए पुल के अलावा गूंजी-नपलाचू और गरबियांग में भी 3 अन्य पुलों का निर्माण किया गया है और हाल में इन पर भी परिचालन शुरू हुआ है।