इन पर गिरी गाज : डीआरएम संतोष अग्रवाल, जिनका हुआ तबादला रांची कर दिया गया है। सीनियर डिवीजन नावेद तालिब, डीविजन इंजीनियर लाइन मनोज मिश्रा, सेक्शन एसएसई ईश्वर दास, डीविजन एसएसई सुशील कुमार गुप्ता व अंबिका प्रसाद ओझा को सस्पेंड करते हुए सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।