रेलवे के अधिकारियों पर गिरी गाज, डीआरएम का तबादला

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (23:07 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के पुखरायां ट्रेन दुर्घटना के कारणों की अभी जाँच चल ही रही है कि रेलवे ने आधा दर्जन अधिकारियों पर गाज गिरा दी। इसमें डीआरएम झांसी को भी नहीं बक्शा गया और उनका तबादला कर दिया गया।
 
कानपुर देहात के पुखरायां में भीषण दुर्घटनाग्रस्त हुई इंदौर पटना एक्सप्रेस में 150 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 300 यात्री घायल हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त पूर्वी जोन पीके आचार्य की टीम कर रही है। मंगलवार को सुबह 10 बजे आचार्य ने अधिकारियों व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी कि चालकों से गहन पूछताछ की और लगभग दो घंटे बाद कहा कि जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा। 
 
अभी टीम इस रेल दुर्घटना के कारणों की जांच ही कर रही थी कि रेलवे ने कुछ लोगों पर चाबुक चला दिया।रेलवे ने डीआरएम झांसी तबादला कर दिया।तो वहीं डीईएम (ऑपेरशन), सीनियर डीएनई व कई जूनियर इंजीनियर सहित आधा दर्जन अधिकारियों को संस्पेड करने का फरमान सुना दिया।जिससे यह माना जा रहा है कि इस भीषण हादसे को लेकर कुछ और लोगो पर गाज गिर सकती है।
 
इन पर गिरी गाज : डीआरएम संतोष अग्रवाल, जिनका हुआ तबादला रांची कर दिया गया है। सीनियर डिवीजन नावेद तालिब, डीविजन इंजीनियर लाइन मनोज मिश्रा, सेक्शन एसएसई ईश्वर दास, डीविजन एसएसई सुशील कुमार गुप्ता व अंबिका प्रसाद ओझा को सस्पेंड करते हुए सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 
 
क्या बोले अधिकारी : रेलवे महाप्रबंधक अरूण सक्सेना ने इन सभी पर हुई कार्यवाही की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि जीआरपी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में हादसे के समय इन सभी जिम्मेदारों की भूमिका को जांच के दायरे में ले लिया गया है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें