वैकल्पिक बीमा योजना के तहत यदि कोई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है या आतंकवादी हमले, डकैती, दंगे, गोलीबारी, आगजनी, गंतव्य से पहले समाप्त होने आदि का शिकार हो जाती है तो यात्रियों या उनके परिवारों को मौत या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपए, स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपए, अस्पताल व्यय के लिए दो लाख रुपए तक की राशि, शव ले जाने के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे। (भाषा)