इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 78 यात्री ही बीमा के हकदार

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (07:48 IST)
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने कहा है कि दुर्घटना की शिकार हो गई इंदौर-पटना एक्सप्रेस के केवल 78 यात्री ही बीमा राशि का दावा करने के हकदार हैं। उनमें से पांच की इस हादसे में मौत हो गई थी।
 
आईआरसीटीसी के मुताबिक 209 यात्रियों ने 19 नवंबर के लिए टिकट बुक कराते समय यात्रा बीमा का विकल्प चुना था। उनमें से 128 यात्री बीमा के हकदार थे जिनमें से 50 टिकट रद्द कर लिया गया। और फिर बस 78 यात्री बीमा का दावा करने के हकदार रह गए।
 
इन यात्रियों में पांच की हादसे में मौत हो गई थी। सात घायल हैं एवं अस्पताल में भर्ती हैं तथा आठ को मामूली जख्म पहुंचा है। बीस नवंबर के इस ट्रेन हादसे में 150 लोगों की जान चली गई थी।
 
वैकल्पिक बीमा योजना के तहत यदि कोई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है या आतंकवादी हमले, डकैती, दंगे, गोलीबारी, आगजनी, गंतव्य से पहले समाप्त होने आदि का शिकार हो जाती है तो यात्रियों या उनके परिवारों को मौत या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपए, स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपए, अस्पताल व्यय के लिए दो लाख रुपए तक की राशि, शव ले जाने के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें