महंगाई की मार! 1 जून से इनके बढ़ेंगे दाम...

सोमवार, 16 मई 2016 (06:00 IST)
दाल, सब्जी एवं अन्य खाद्य वस्तुओं में महंगाई की मार से आम आदमी वैसे ही परेशान है। अब सरकार एक जून से कुछ और चीजों के दाम बढ़ाने जा रही है, जिसका बोझ सीधे उपभोक्ता को ही झेलना होगा।
दरअसल, सर्विस टैक्स पर 0.5 फीसदी की वृद्धि से लोगों को सेवाओं के लिए ज्यादा मूल्य चुकाना होगा। सर्विस टैक्स वर्तमान में 14.5 प्रतिशत है, जो कि एक जून 2016 से 15 फीसदी हो जाएगा। बुधवार को राज्यसभा में फाइनेंस बिल पारित होने के साथ सर्विस टैक्स की बढ़ी दरें लागू करने का रास्ता साफ हो गया है।
 
ये सेवाएं होंगी महंगी : रेलवे और हवाई सफर, सिनेमा देखना, रेस्टारेंट होटल में खाना आदि महंगा हो जाएगा। मई के बाद यदि आप वाहन अथवा मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो इसके लिए भी आपको पहले से ज्यादा राशि चुकानी होगी। 
 
इतना ही नहीं बैंकिंग सेवाओं के लिए भी आपको ज्यादा पैसा देना होगा। बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस, एसएमएस अलर्ट जैसी सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाना होंगे। दरअसल, उपभोक्ताओं को 0.5 फीसदी ज्यादा किसान कल्याण सेस देना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें