बेंगलुरु। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को बेंगलुरु में एक शख्स ने स्याही फेंक दी। स्याही फेंके जाने से टिकैत का चेहरा लगभग पूरी तरह काला हो गया। घटना के बाद टिकैत समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी। घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब की है, जहां किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेस करने पहुंचे थे। इसके बाद टिकैत समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकी।
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि टिकैत के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले कौन थे या उन्हीं के समर्थक आपस में भिड़ गए, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अपने ऊपर फेंकी गई स्याही के बाद टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां की पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है।टिकैत ने इसे सरकार की साजिश करार दिया।दरअसल, टिकैत एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे।
इस वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। टिकैत के मुताबिक स्याही फेंकने और हंगामा करने वाले किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे। किसान सभा के अध्यक्ष अवनीश पवार ने कहा कि जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए।