शून्यकाल में आप के संजय सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि किताब में महात्मा गांधी को बुराई से जोड़ा गया है, जो कि शर्मनाक है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि इस किताब में बापू की तुलना 'कुबुद्धि' से की गई है और स्कूल के विद्यार्थियों को किताब वितरित की गई है।
आप सदस्य ने कहा कि इस साल देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है और पूरी दुनिया में बापू की बहुत ही खास जगह है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने और भ्रम फैलाने की घटनाएं हुई हैं। कहीं इसराइल की कोई शराब कंपनी अपनी बोतल पर उनकी तस्वीर का उपयोग करती है तो कहीं उनके हत्यारों का महिमामंडन किया जाता है।