भारत और स्विट्जरलैंड 'एईओआई' लागू करने पर सहमत

गुरुवार, 16 जून 2016 (00:05 IST)
नई दिल्ली। भारत और स्विट्जरलैंड दोनों देशों के बीच सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान (एईओआई) को लागू करने के लिए शीघ्र ही करार करने पर सहमत हो गए हैं। 
 
राजस्व सचिव हसमुख अधिया और स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मामलों के सेक्रेटरी जैक्यूस डे वाटेविली की यहां हुई बैठक में यह सहमति बनी। इसके साथ ही दोनों देश कर और वित्तीय मामलों पर चल रही वार्ता को आपसी सहयोग से आगे बढ़ाने पर भी राजी हुए हैं। 
 
विदेशी खातों में जमा कालेधन की समस्या से निपटने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी हाल ही की जेनेवा यात्रा के दौरान 6 जून को स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जॉन शेनाइडर अम्मन के साथ कर चोरी की समस्या से निपटने के लिए सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान पर चर्चा शुरू करने का मुद्दा उठाया था। 
 
इसी को आगे बढ़ाते हुए दोनों देशों के अधिकारियों की आज बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों देशों के विशेषज्ञ इस वर्ष सितंबर के मध्य तक इस पर चर्चा करेंगे और इस वर्ष के अंत तक एईओआई करार को मूर्तरूप देने की कोशिश करेंगे, ताकि वर्ष 2018 से वित्तीय मामलों की स्वत: जानकारी मिल सके। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें