800 करोड़ रुपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

मंगलवार, 31 मई 2016 (21:21 IST)
नई दिल्ली। पुलिस ने मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई को निवेश करने के बहाने ठगने वाले एक शातिर अपराधी को धरदबोचा है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मुकेश बघेल के रूप में की गई है जो लोगों से अब तक 800 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।
 
उन्होंने बताया कि मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 'बीपीएन रियल इस्टेट' नाम से एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी। इस कंपनी में वह लोगों को निवेश करने का यह कहकर लालच देता था कि उनकी रकम जल्दी दोगुनी-तिगुनी हो जाएगी। ऐसा करके वह अब तक 800 करोड़ रुपए ठग चुका था।
 
ठगी के इस धंधे की रिपोर्ट कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी नरेश कुमार ने ही पुलिस में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था। 
 
इसी बीच 2013 में मुकेश समेत कंपनी के सभी निदेशक लोगों का पैसा लेकर फरार हो गए। नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश की तलाश में कई जगह छापे मारे। कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसी बीच 28 मई को मुकेश को धरदबोचा गया। उसे पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें