दिल्ली की स्पेशल रॉउज एवेन्यू कोर्ट आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा हिरासत में लिए गए चिदंबरम की जमानत पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट से ईडी के मामले में चिदंबरम को राहत मिल जाती है तो सीबीआई के मामले में हिरासत 15 दिन की खत्म हो रही है। इस मामले में उन्हें राहत नहीं मिलती है तो चिदंबरम को तिहाड़ जेल जाना पड़ सकता है।
एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व गृह और वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगा। सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं। यह मामला 2006 का है, जब चिदंबरम देश के वित्तमंत्री थे।