सोनाली मिश्रा फिलहाल मध्यप्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) हैं। वह जबलपुर में डीआइजी रहीं और उन्होंने पुलिस मुख्यालय में आइजी इंटेलीजेंस के पद पर भी काम किया। वे बीएसएफ मुख्यालय, दिल्ली और कश्मीर घाटी में भी काम कर चुकी हैं। वे जालंधर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर में आइजी के रूप में तैनात रह चुकी हैं। साथ ही वह खुफिया विभाग की आइजी भी रह चुकी हैं।